Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिनों का अपना कठोर उपवास तोड़ दिया है। अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज के हाथों से चरणामृत ग्रहण कर पीएम मोदी ने 11 दिनों का उपवास पूरा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 12 जनवरी को नासिक के काला राम मंदिर में 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान की शुरूआत की थी। उन्होंने नासिक धाम- पंचवटी से अनुष्ठान की शुरुआत की थी, जहां भगवान श्री राम ने महत्वपूर्ण समय बिताया था।
