केरल के त्रिशूर में एक 75 साल की महिला की कथित तौर पर उसकी बेटी और उसके साथी ने सोने की चेन के लिए हत्या कर दी। संयोग से, पुलिस को उसकी बेटी तक पहुंचने के लिए इसी गायब चेन से ही मदद मिली। पड़ोसियों को रविवार तड़के मुंडूर में उनके घर के पीछे एक प्लॉट में बुजुर्ग महिला थंकामणि का शव मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे और पुलिस को शुरू में शक था कि उसकी मौत गिरने से हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई।
