Haryana News: हरियाणा के रोहतक में बास्केटबॉल कोर्ट पर प्रेक्टिस के दौरान बास्केटबॉल हूप का लोहे का पोल सीने पर गिरने से नेशनल लेवल के एक खिलाड़ी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार (25 नवंबर) को हुई यह दुखद घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृतक की पहचान 16 वर्षीय हार्दिक के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हार्दिक ने सब-जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया था। अधिकारियों ने बताया कि लोहे के पोल गिरने से जुड़ी परिस्थितियों की जांच की जा रही है।
