Rare Earth Magnets : बाजार की नजर आज ऑटो और ऑटो एंसिलरी कंपनियों पर है। दरअसल थोड़ी देर पहले कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार इसमें Rare Earth Permanent Magnets की मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी मिल सकती है। इस बड़ी एक्सक्लूसिव के साथ सीएनबीसी-आवाज़ को इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि RARE EARTH PERMANENT MAGNETS (REPM) की मैन्युफैक्चरिंग के लिए करीब 7300 करोड़ रुपए के इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी संभव हैं। इसके लिए पूरा इकोसिस्टम तैयार करने का है लक्ष्य है।
