Ram Mandir in Ayodhya: अयोध्या में हाल ही में निर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में पानी निकासी की समस्या सामने आई है, जिससे मंदिर के पुजारियों को काफी परेशानी हो रही है। मौसम की पहली बारिश के बाद राम मंदिर में पानी के रिसाव की समस्या आ गई है। मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर में छत से पहली ही बारिश में पानी टपकने लगा है। तेजी के साथ बारिश के पानी का रिसाव छत से हो रहा है। भगवान रामलला की मूर्ति के पास पानी का रिसाव हो रहा है। उन्होंने मंदिर परिसर में जल निकासी व्यवस्था की कमी को इसका कारण बताया।