बहराइच सांप्रदायिक हिंसा के मामले में UP पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है। बहराइच के दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मार दी है। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। घटना नेपाल बॉर्डर के पास की है। दोनों आरोपियों की पहचान सरफराज उर्फ रिंकू और तालिब के रूप में हुई। यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के प्रमुख अमिताभ यश के मुताबिक, पुलिस को इलाके में उनकी मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बॉर्डर पर दोनों को गोली मार दी गई। पुलिस ने कहा कि दो लोगों को गोलियां लगने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।