Get App

Bahraich Violence: बहराइच हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने मारी गोली, नेपाल भागने की फिराक में थे दोनों

Bahraich Violence Encounter: यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के प्रमुख अमिताभ यश के मुताबिक, पुलिस को इलाके में उनकी मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बॉर्डर पर दोनों को गोली मार दी गई। पुलिस ने कहा कि दो लोगों को गोलियां लगने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2024 पर 4:09 PM
Bahraich Violence: बहराइच हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने मारी गोली, नेपाल भागने की फिराक में थे दोनों
Bahraich Violence:

बहराइच सांप्रदायिक हिंसा के मामले में UP पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है। बहराइच के दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मार दी है। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। घटना नेपाल बॉर्डर के पास की है। दोनों आरोपियों की पहचान सरफराज उर्फ ​​रिंकू और तालिब के रूप में हुई। यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के प्रमुख अमिताभ यश के मुताबिक, पुलिस को इलाके में उनकी मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बॉर्डर पर दोनों को गोली मार दी गई। पुलिस ने कहा कि दो लोगों को गोलियां लगने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया।  अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बहराइच हत्याकांड मामले में पुलिस को ये पहली बड़ी सफलता मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन नाथपारा के पास स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उन्हें घेर लिया।

बहराइच में क्यों फैली सांप्रदायिक हिंसा?

हमारे सहयोगी News18 के मुताबिक, सरफराज के शव को अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं से आधिकारिक तौर मौत की पुष्टि की जाएगी। पुलिस ने बहराइच गोलीकांड के पहले नामजद आरोपी राजा उर्फ जहीर खान को कल गिरफ्तार किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें