लोकसभा चुनाव के बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या कर दी गई है। बांग्लादेश की गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बताया कि जेनाइदाह-4 के सांसद अनवारुल अजीम अनार इलाज के लिए भारत गए थे, जहां कोलकाता में एक घर में उनकी 'पूर्व नियोजित तरीके से' हत्या कर दी गई।