Get App

कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद की हत्या! कई टुकड़ों में मिली लाश, तीन लोग गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सांसद अजीम अनार पिछले आठ दिनों से लापता थे। कोलकाता पुलिस को एक अपार्टमेंट में कई टुकड़ों में उनकी लाश मिली है। इलाज के लिए 11 मई को भारत आए अनवारुल अजीम लापता हो गए थे। पुलिस ने संजीव गार्डन, उनके लास्ट लोकेशन की तलाशी भी ली। पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 22, 2024 पर 3:05 PM
कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद की हत्या! कई टुकड़ों में मिली लाश, तीन लोग गिरफ्तार
कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या

लोकसभा चुनाव के बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या कर दी गई है। बांग्लादेश की गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बताया कि जेनाइदाह-4 के सांसद अनवारुल अजीम अनार इलाज के लिए भारत गए थे, जहां कोलकाता में एक घर में उनकी 'पूर्व नियोजित तरीके से' हत्या कर दी गई।

बांग्लादेश की bdnews24 के मुताबिक, उन्होंने बुधवार को बताया कि भारतीय पुलिस की तरफ से मामले की जानकारी दिए जाने के बाद बांग्लादेशी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ कर रही है।

आठ दिनों से लापता थे सांसद

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सांसद अजीम अनार पिछले आठ दिनों से लापता थे। कोलकाता पुलिस को एक अपार्टमेंट में कई टुकड़ों में उनकी लाश मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें