Punjab: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर फायरिंग में 4 लोगों की मौत, इलाके को किया गया सील

Punjab: फिलहाल, यह फायरिंग किसने की इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना जल्द ही इस बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी डिटेल्स जानकारी देगी। पुलिस की तरफ से एक बयान जारी कर बताया गया है कि यह कोई आतंकी वारदात नहीं है

अपडेटेड Apr 12, 2023 पर 10:27 AM
Story continues below Advertisement
Bathinda Military Station: सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दिया है

पंजाब के बठिंडा के आर्मी कैंट (Bathinda Military Station in Punjab) में फायरिंग की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर हुई फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल, पूरे कैंट को सील कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना बुधवार तड़के चार बजकर 35 मिनट पर घटी।

फिलहाल, यह फायरिंग किसने की इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना जल्द ही इस बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी डिटेल्स जानकारी देगी। पुलिस की तरफ से एक बयान जारी कर बताया गया है कि यह कोई आतंकी वारदात नहीं है।

समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट कर बताया कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज (बुधवार) तड़के करीब 04:35 बजे फायरिंग की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है।


लोगों के आर्मी कैंट के भीतर आने और बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। केंद्रीय एजेंसियों को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मिलिट्री स्टेशन में पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि बठिंडा कैंट एशिया की सबसे बड़ी सैनिक छावनी है।

पंजाब पुलिस के सूत्रों न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग की घटना में कोई आतंकी एंगल नहीं है। एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल, हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Coronavirus Update: कोरोना का कहर शुरू, एक दिन में 7,000 से ज्यादा नए केस दर्ज

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Apr 12, 2023 10:06 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।