BharatPe ex-Co-Founder Ashneer Grover: भारतपे (BharatPe) के एक्स को-फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने हाल में गर्व से बताया कि उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली महिला टैक्सपेयर्स में से एक है। इस फाइनेंशियल ईयर में उन्होंने 2.84 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स भरा है। माधुरी जैन ग्रोवर ने कई स्टार्टअप्स में अपना पैसा लगाया हुआ है। उन्होंने यह जानकारी एक ट्वीट के जरिये लोगों को दी है।