दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया है। ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई से पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया है। केजरीवाल की याचिका पर 26 जून को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में सीबीआई ने तिहाड़ जेल में ही सीएम केजरीवाल से पूछताछ की है। इसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनका बयान रिकॉर्ड किया गया है। उन्हें कल यानी 26 जून को कोर्ट में पेश किया जाएगा और एजेंसी उनकी कस्टडी मांगेगी।