Chandrayaan-5 Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चेयरमैन वी. नारायणन ने रविवार (16 मार्च) को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने चंद्रमा का अध्ययन करने के लिए महत्वाकांक्षी 'चंद्रयान-5 मिशन' को हाल ही में मंजूरी दे दी है। नारायणन ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मिशन जापान के सहयोग से संचालित किया जाएगा। एक सम्मान समारोह में बोलते हुए ISRO प्रमुख ने कहा कि 'चंद्रयान-5' को हाल ही में हरी झंडी मिली है।