Market Trade setup: 18 मार्च को बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया,निफ्टी ने 24 फरवरी के बियरिश गैप को निर्णायक रूप से पाट दिया और सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के कारण 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बोलिंगर बैंड मिड लाइन से भी ऊपर चढ़ गया यह एक सकारात्मक संकेत है। इसलिए,शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव नजर आ रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले दो कारोबारी सत्रों में मजबूत तेजी के बाद,बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में 22,720 के सपोर्ट लेवल के साथ कुछ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। जब तक यह सपोर्ट बना रहता है,आगामी सत्रों में निफ्टी के 23,000-23,400 की ओर बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।