भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर सकुशल वापसी हो गई है। 9 महीने का समय गुजारने के बाद उनकी धरती पर लैंडिंग हुई है। उनका ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट भारतीय समय के मुताबिक, बुधवार सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर पानी में लैंड हुआ। एस्ट्रोनॉट के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार होने और स्पेसक्राफ्ट का हैच यानी, दरवाजा बंद होने के बाद उनको स्पेस स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने में करीब 17 घंटे का समय लगा। इसके बाद बोट लेकर मौजूद टीम ने हैच खोलते हुए सभी को बाहर निकाला और जरूरी मेडिकल जांच की गई। धरती पर वापसी का उनका वीडियो भी सामने आया है।