Get App

Shreyas Iyer Injury: ऑस्ट्रेलिया में एक कैच ने कराया टीम इंडिया का बड़ा नुकसान, साउथ अफ्रीका सीरीज पर भारत को लग सकता है बड़ा झटका

Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच लेते समय श्रेयस अय्यर बाईं पसली में चोट लग गई थी। श्रेयस अय्यर को चोट लगने के बाद उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं अब श्रेयस अय्यर की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 3:12 PM
Shreyas Iyer Injury: ऑस्ट्रेलिया में एक कैच ने कराया टीम इंडिया का बड़ा नुकसान, साउथ अफ्रीका सीरीज पर भारत को लग सकता है बड़ा झटका
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है

Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच के दौरान फिल्डिंग करते समय भारत के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को चोट लग गई। श्रेयस अय्यर को चोट लगने के बाद उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं अब श्रेयस अय्यर की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच लेते समय श्रेयस अय्यर बाईं पसली में चोट लग गई थी। शुरुआती जांच में बताया गया कि बाईं पसली में चोट की वजह से वह कम से कम तीन हफ्ते तक मैदान से बाहर रह सकते हैं।

कब वापस मैदान पर लौटेंगे अय्यर

इस मामले से जुड़ी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “श्रेयस को मैच के दौरान ही स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि उनकी पसली में झटका लगा है और उन्हें कम से कम तीन हफ्ते तक आराम करना होगा। वापसी पर उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करना होगा। फिलहाल आगे की जांच रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि यह तय किया जा सके कि उन्हें ठीक होने में और समय लगेगा या नहीं। अगर यह हेयरलाइन फ्रैक्चर निकला, तो रिकवरी में ज्यादा वक्त लग सकता है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें