Stock in Focus: सरकार के मालिकाना हक वाली इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी IRCON International Ltd को 168.40 करोड़ रुपये का नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह ऑर्डर उसे Finolex J-Power Systems Ltd के साथ मिलकर महाराष्ट्र में मिला है। नया कॉन्ट्रैक्ट MSETCL की ओर से टर्नकी प्रोजेक्ट के रूप में है, जिसमें GST शामिल नहीं है।
