आज के डिजिटल समय में बिना क्रेडिट कार्ड के भी बड़ी शॉपिंग संभव है, डेबिट कार्ड की EMI सुविधा के लिए सारे ग्राहक धन्यवाद कहते हैं। HDFC बैंक, SBI, Axis और ICICI जैसी बड़ी बैंकें अब डेबिट कार्ड पर EMI का ऑप्शन दे रही हैं। मोबाइल, टीवी, होम अप्लायंसेज सबकुछ आप किस्तों में घर ला सकते हैं। बैंक आपकी सेविंग्स और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखकर एक लिमिट तय करते हैं, जिससे आपकी हर महीने की तय राशि डायरेक्ट आपके खाते से कट जाती है।
