Get App

Debit Card EMI: कैसे डेबिट कार्ड EMI आपके CIBIL स्कोर को बदल सकती है? जानें सच्चाई, फायदे और सावधानियां

Debit Card EMI: डेबिट कार्ड EMI का क्रेडिट स्कोर पर आमतौर पर डायरेक्ट असर नहीं होता है, लेकिन अगर बैंक इसे लोन की तरह रिपोर्ट करे तो स्कोर बढ़ भी सकता है या लेट पेमेंट पर गिर भी सकता है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 2:56 PM
Debit Card EMI: कैसे डेबिट कार्ड EMI आपके CIBIL स्कोर को बदल सकती है? जानें सच्चाई, फायदे और सावधानियां

आज के डिजिटल समय में बिना क्रेडिट कार्ड के भी बड़ी शॉपिंग संभव है, डेबिट कार्ड की EMI सुविधा के लिए सारे ग्राहक धन्यवाद कहते हैं। HDFC बैंक, SBI, Axis और ICICI जैसी बड़ी बैंकें अब डेबिट कार्ड पर EMI का ऑप्शन दे रही हैं। मोबाइल, टीवी, होम अप्लायंसेज सबकुछ आप किस्तों में घर ला सकते हैं। बैंक आपकी सेविंग्स और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखकर एक लिमिट तय करते हैं, जिससे आपकी हर महीने की तय राशि डायरेक्ट आपके खाते से कट जाती है।

EMI और क्रेडिट स्कोर

ज्यादातर केस में डेबिट कार्ड EMI क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर को डायरेक्ट नहीं छूती क्योंकि इसे ट्रेडिशनल लोन की तरह क्रेडिट लाइन नहीं माना जाता। लेकिन अगर कोई बैंक इन किस्तों को शॉर्ट-टर्म कंज्यूमर लोन की तरह देखता है और रिपोर्ट करता है, तो यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री में रिकॉर्ड बन सकती है।

कब मिलेगा फायदा

अगर आपकी EMI बैंक द्वारा क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट होती है, और आप अपनी सभी किस्तें समय पर चुकाते हैं, तो यह आपके क्रेडिट स्कोर के लिए पॉजिटिव साबित हो सकता है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जिनका कोई क्रेडिट कार्ड या पुराना लोन हिस्ट्री नहीं है, यह एक नया क्रेडिट प्रोफाइल बनाने का मौका है। सही समय पर पेमेंट आपके स्कोर को सुधारने में मदद कर सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें