Get App

दिल्ली में इस बार 1100 जगहों पर मनाई जाएगी छठ पूजा, 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी केजरीवाल सरकार

केजरीवाल ने कहा कि हमारे सत्ता में आने से पहले तक सरकार छठ पूजा के लिए 69 घाटों पर तैयारियों के लिए 2.5 करोड़ रुपये की निधि आवंटित करती थी, लेकिन अब यह बजट बढ़कर 25 करोड़ रुपये हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2022 पर 12:39 PM
दिल्ली में इस बार 1100 जगहों पर मनाई जाएगी छठ पूजा, 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी केजरीवाल सरकार
इस बार छठ पर्व 30 और 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा

Chhath Puja 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो साल बाद इस बार छठ महापर्व सार्वजनिक तौर पर मनाया जा सकेगा। दिल्ली सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने 1,100 घाटों पर छठ पूजा के लिए बड़ी तैयारियां की हैं। उन्होंने कहा कि इस त्योहार के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने डिजिटल माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने इन घाटों पर शौचालय, एम्बुलेंस, प्राथमिक इलाज तथा बिजली (पावर बैकअप) उपलब्ध कराने जैसी तैयारियां की हैं। आपको बता दें कि इस बार छठ पर्व 30 और 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार सुरक्षा पर खास ध्यान दे रही है और विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि पिछले दो साल में कोरोना महामारी के कारण यह त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें