Get App

CJI चंद्रचूड़ ने गाया 'जिंगल बेल', बोले- 'क्रिसमस मनाते समय बलिदान देने वाले सैनिकों को न भूलें'

Christmas 2023: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हाल में चार सैनिकों की शहादत का जिक्र करते हुए CJI चंद्रचूड़ ने कहा, "इसलिए, जब हम क्रिसमस मना रहे हैं, तो उन लोगों के बारे में न भूलें जो सीमाओं पर हैं... जो हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान दे रहे हैं। जब हम जश्न में गाएं, तो उनके लिए भी गाएं।"

Edited By: Akhileshअपडेटेड Dec 25, 2023 पर 5:59 PM
CJI चंद्रचूड़ ने गाया 'जिंगल बेल', बोले- 'क्रिसमस मनाते समय बलिदान देने वाले सैनिकों को न भूलें'
CJI चंद्रचूड़ को "रूडोल्फ द रेड-नोज़्ड रेनडियर" और "जिंगल बेल्स" गाते देखा गया

Christmas 2023: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डी. वाई. चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने सोमवार को कहा कि क्रिसमस मनाते समय हमें अपने सशस्त्र बलों के उन जवानों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए जो सीमा पर देश की रक्षा के लिए अपनी जान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईसा मसीह के जीवन का संदेश दूसरों की भलाई के लिए बलिदान देना था। वह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में CJI चंद्रचूड़ ने क्रिसमस कैरोल गाए। कार्यक्रम में अन्य लोगों के साथ CJI चंद्रचूड़ को "रूडोल्फ द रेड-नोज़्ड रेनडियर" और "जिंगल बेल्स" गाते देखा गया।

जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, "हम सबकुछ त्याग देंगे, भले ही यह हमारे जीवन की बात हो, जैसा कि हमारे सशस्त्र बलों में बहुत से लोग राष्ट्र की सेवा में करते हैं। हमने दो दिन पहले सशस्त्र बलों के अपने चार सदस्यों को खो दिया है।"

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हाल में चार सैनिकों की शहादत का जिक्र करते हुए CJI चंद्रचूड़ ने कहा, "इसलिए, जब हम क्रिसमस मना रहे हैं, तो उन लोगों के बारे में न भूलें जो सीमाओं पर हैं... जो हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान दे रहे हैं। जब हम जश्न में गाएं, तो उनके लिए भी गाएं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें