2024 के चुनाव में आधी सीटों पर 50 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवारों को टिकट, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा वादा

Congress President Election: वरिष्ठ कांग्रेस नेता वे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में युवाओं के मद्देनजर बड़ा वादा किया है

अपडेटेड Oct 09, 2022 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। इस पद के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने दावेदारी पेश की है

Congress President Election: वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में युवाओं के मद्देनजर बड़ा वादा किया है। उन्होंने वादा किया है कि अगर वह पार्टी के अध्यक्ष बनते हैं तो आधे पदों की जिम्मेदारी 50 साल से कम उम्र के लोगों को दी जाएगी। इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव में आधी सीटों पर 50 वर्ष से कम उम्र के लोगें को टिकट दिया जाएगा।

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। इस पद के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने दावेदारी पेश की है और इसी कड़ी में शनिवार 8 अक्टूबर को हैदराबाद और विजयवाड़ा का दौरा किया। वहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

Share Market News: पिछले कारोबारी सप्ताह इन 10 शेयरों में सबसे अधिक हलचल, ये स्टॉक्स 10% से अधिक हुए मजबूत


उदयपुर घोषणापत्र में किया गया था वादा

इस साल मई में राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का 'चिंतन शिविर' हुआ था। इसमें पार्टी के आधे पदों पर 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को रखे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए प्रचार को दौरान इसी को लागू करने का वादा कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव में भी आधी सीटों पर 50 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवार को टिकट दिए जाएंगे।

चीन की चिप इंडस्ट्री हो जाएगी तबाह? अमेरिका ने सख्त की एक्सपोर्ट पॉलिसी, दूसरे देशों से भी मांग सहयोग

Kharge vs Tharoor: 17 अक्टूबर को होना है चुनाव

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है और जरूरत पड़ी तो मतगणना और परिणाम 19 अक्टूबर को आएंगे। अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर (Shashi Tharoor) मैदान में हैं। इस चुनाव में 9300 मतदाता हिस्सा लेंगे। खड़गे के मुताबिक यह पांचवी बार होगा, जब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे। इससे पहले सुभाष चंद्र बोस, पुरुषोत्तम दास टंडन-कृपलानी, सीताराम केसरी और सोनिया गांधी के लिए चुनाव हुए थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।