कोरोना के कई साइड इफ्केट हैं। कुछ मेडिकल तो कुछ दूसरे। उनमें से एक है मोबाइल गेमिंग। जी हां कोरोना के चलते बच्चे घरों में बंद हो कर रह गए हैं। पढ़ाई के लिए मिले मोबाइल पर अब गेमिंग भी चलती है, और ये धीरे धीरे लत में बदल गई है। इस हद तक की बच्चे लत में पड़ कर हजारों रुपए उड़ा रहे हैं और इससे रोका जाए तो डिप्रेशन में जा रहे हैं। हालात ये हैं कि कुछ राज्यों ने इसे लेकर बाकायदा एडवायजरी जारी कर दी है। यहां हम इसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे है।