आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान शुरुआत की। इसके बाद दिल्ली के AIIMS में कोरोना का पहला टीका लगाया गया। कोरोना का पहला टीका डॉ हर्षवर्धन की मौजूदगी में लगाया गया। टीकाकरण के लिए देश में 3006 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये हैं। आज करीब 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी।