Omicron Variant BF.7 Symptoms: चीन, ब्राजील, जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के पीछे कोविड-19 का नया BF.7 स्ट्रेन है। BF.7 एक अत्यधिक विषैला स्ट्रेन है, जो ओमीक्रोन के वेरिएंट BA.5 का सब-वेरिएंट है। ओमीक्रॉन के अन्य वेरिएंट के मुकाबले BF.7 10 से 18 गुना तेजी से फैसला है। रिपोर्ट के मुताबिक ओमीक्रोन BA.5 वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति अगर BF.7 स्ट्रेन की चपेट में आता है तो वह औसतन इस वायरस को 10 से 18 अन्य लोगों तक पहुंचा सकता है। भारत में अब तक BF.7 के चार मामले मिल चुके हैं. गुजरात और ओडिशा से इसके 2-2 केस मिले हैं।