Get App

‘भारतीय टीम की बादशाहत अगले 5-10 सालों तक रहेगी’

भारतीय टीम के नए कोच डंकन फ्लेचर का मानना है कि अगले पांच से दस सालों में भी क्रिकेट जगत में भारत की बादशाहत कायम रहेगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2011 पर 3:22 PM
‘भारतीय टीम की बादशाहत अगले 5-10 सालों तक रहेगी’

13 जून 2011
वार्ता

एंटीगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के तीसरे एकदिवसीय में जारी विजय अभियान से उत्साहित भारतीय टीम के नए कोच डंकन फ्लेचर का मानना है कि अगले पांच से दस सालों में भी क्रिकेट जगत में भारत की बादशाहत कायम रहेगी।

पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में भी भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने शनिवार को यहां खेले गए तीसरे एकदिवसीय में वेस्टइंडीज को हराकर तीन विकेट से जीत दर्ज की थी।

तीसरा वनडे- रोहित की सूझबूझ ने भारत को अजेय बढ़त दिलायी

कोच ने कहा, भारत के पास बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और क्रिकेट में भारत की वर्तमान स्थिति बेहद ही मजबूत है। मुझे लगता है कि पांच साल का समय काफी लंबा है, लेकिन इसके बावजूद जब तक कोई बेहद मजबूत अंतर्राष्ट्रीय टीम भारत के मुकाबले में नहीं आती तक तक तो भारत की स्थिति को कोई कम नहीं कर सकता। फ्लेचर ने मैच के बारे में कहा, यह बेहतरीन मैच था। और रोहित शर्मा की नाबाद 86 रनों की शानदार पारी ने यह साबित कर दिया की भारतीय टीम में कितने क्षमतावान बल्लेबाज हैं। उन्होंने दिखा दिया कि मैच के अंत तक क्रीज पर टिके रह सकते हैं जो कई बल्लेबाजों के लिए मुमकिन नहीं होता। कोच ने कहा कि वह इस वक्त टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ बात कर रहे हैं और उन्हें जानने और उनका विश्वास हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

देखिए- मिश्रा और कोहली के धमाल से भारत फिर जीता

उन्होंने टीम की जीत के लिए स्पिनर अमित मिश्रा और हरभजन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा, हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अमित (3 विकेट) और हरभजन (एक विकेट) ने मिलकर कुल चार विकेट चटकाए और भारत के लिए जीत की राह आसान बना दी। हरभजन ने अच्छी गेंदबाजी की और उनकी बल्लेबाजी में भी काफी सुधार आया है। मैंने गत वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके दो शतक देखे थे और वह सचमुच एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में उभर कर सामने आए हैं।

देखिए- रोहित के धमाल से भारत की शानदार जीत 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें