Get App

Asia Cup 2022: रोहित शर्मा की T-20 क्रिकेट में 'बादशाहत', बने 3,500 रन पूरे वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बुधवार को एशिया कप (Asia Cup 2022) में हांगकांग के खिलाफ लंबी पारी नहीं खेल पाए और महज 13 गेंदों पर 21 रन की तेज पारी खेलकर आउट हो गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2022 पर 9:39 PM
Asia Cup 2022: रोहित शर्मा की T-20 क्रिकेट में 'बादशाहत', बने 3,500 रन पूरे वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
Rohit Sharma टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के बल्लेबाज बन गए हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बुधवार को एशिया कप (Asia Cup 2022) में हांगकांग के खिलाफ (ind vs hong kong) लंबी पारी नहीं खेल पाए और महज 13 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 21 रनों की तेज पारी खेलकर आउट हो गए। हालांकि उन्होंने अपनी इस छोटी सी पारी में ट्वी-20 क्रिकेट का नया रिकॉर्ड बना दिया, जो आने वाले दिनों में किसी भी बैट्समैन के लिए तोड़ना आसान नहीं होगा।

रोहित शर्मा बुधवार को टी-20 क्रिकेट में 3,500 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए। इसके साथ अब वह टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के बल्लेबाज बन गए हैं। अभी तक टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल के नाम था, जिन्होंने 121 मैचों में 3,497 रन बनाए हैं।

वहीं हांग कांग के खिलाफ खेली 21 रनों की पारी के साथ रोहित शर्मा के टी-20 क्रिकेट में कुल रन 3,520 हो गए हैं। रोहित ने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 134 मैचे खेले हैं। रोहित ने इन 134 मैचों के दौरान 4 शतक और 27 अर्धशतक मारे हैं। टी-20 में रोहित का सर्वाधिक स्कोर 118 रनों का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें