भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बुधवार को एशिया कप (Asia Cup 2022) में हांगकांग के खिलाफ (ind vs hong kong) लंबी पारी नहीं खेल पाए और महज 13 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 21 रनों की तेज पारी खेलकर आउट हो गए। हालांकि उन्होंने अपनी इस छोटी सी पारी में ट्वी-20 क्रिकेट का नया रिकॉर्ड बना दिया, जो आने वाले दिनों में किसी भी बैट्समैन के लिए तोड़ना आसान नहीं होगा।