India vs New Zealand: भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत करीब 11 सालों के बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा है। टीम इंडिया का यह चौथा वर्ल्ड कप फाइनल होगा। इससे पहले भारत ने 3 वर्ल्ड कप फाइनल खेले हैं, जिसमें 2 बार (1983 और 2011) में उसे जीत मिली है। वहीं 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।