IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में टीम की कमान संभालेंगे। फ्रेंचाइजी ने इयोन मोर्गन के बाहर होने के बाद भारत के स्टायलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को नया कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया है। केकेआर ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी कि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 में टीम के कप्तान होंगे।