Get App

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, स्टायलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मिली जिम्मेदारी

श्रेयस अय्यर को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी के पहले दिन टीमों में अपेक्षा के अनुरूप काफी होड़ रही और आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2022 पर 6:16 PM
IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, स्टायलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मिली जिम्मेदारी
KKR की कप्तानी स्वीकार करते हुए अय्यर ने कहा कि केकेआर जैसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में टीम की कमान संभालेंगे। फ्रेंचाइजी ने इयोन मोर्गन के बाहर होने के बाद भारत के स्टायलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को नया कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया है। केकेआर ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी कि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 में टीम के कप्तान होंगे।

श्रेयस अय्यर को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी के पहले दिन टीमों में अपेक्षा के अनुरूप काफी होड़ रही और आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा था। अय्यर के आने से बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान की केकेआर टीम की कप्तानी की समस्या भी हल होती नजर आ रही है।

देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे विमान ईंधन के दाम, डेढ़ महीने में चौथी बार बढ़ी ATF की कीमत

श्रेयस अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल टीम की अगुवाई कर चुके हैं और अपनी कप्तानी में टीम को उप-विजेता बना चुके हैं। पिछले सीजन में केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) थे, उन्हें फ्रेंचाइजी टीम ने रिटेन नहीं किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें