Get App

IPL Auction 2023: 23 दिसंबर की नीलामी में ये दिग्गज खिलाड़ी रहेंगे आकर्षण का केंद्र, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव

IPL Auction 2023: कोच्चि में 23 दिसंबर को शुरू होने वाली नीलामी में टी20 क्रिकेट के कुछ दिग्गज नामों की बोली लगेगी। फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कतार में पैसा लेकर खड़ी होंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 21, 2022 पर 11:50 PM
IPL Auction 2023: 23 दिसंबर की नीलामी में ये दिग्गज खिलाड़ी रहेंगे आकर्षण का केंद्र, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव
TATA IPL 2023 प्लेयर ऑक्शन इस साल 23 दिसंबर को होने वाला है

IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए मिनी ऑक्‍शन (TATA IPL 2023 Mini Auction) का आयोजन गुरुवार 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि (Kochi) में किया जाएगा। इस बार नीलामी के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं। इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय, जबकि 132 क्रिकेटर विदेशी हैं। इसके अलावा चार खिलाड़ी एसोसिएट्स देशों के शामिल हैं। इंडियन प्रीमियर लीग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कुल कैप्ड खिलाड़ी 119 हैं जबकि अनकैप्ड खिलाड़ी 282 हैं।

कब और कहां देख सकेंगे लाइव?

नीलामी स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी। दर्शक IPL नीलामी 2023 को भारत में Jio Cinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) चैनल पर भी नीलामी का लाइव प्रसारण होगा। मनीकंट्रोल पर भी आप लाइव अपडेट देख सकते हैं। ब्रिटेन के ह्यूग एडमीड्स (Hugh Edmeades) पिछली बार की तरह इस बार भी नीलामी करेंगे।

किस फ्रेंचाइजी के पास कितना है पैसा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें