IPL Mini Auction 2023 Live Updates: केरल के कोच्चि (Kochi) में आज यानी 23 दिसंबर (December 23) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मिनी ऑक्शन (TATA IPL 2023 Mini Auction) जारी है। इस नीलामी में कुल 405 खिलाडियों की बोली लगेगी। 991 क्रिकेटरों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 405 प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। ऑक्शन में भाग लेने के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों के प्रतिनिधि कोच्चि पहुंच चुके हैं। 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय, जबकि 132 क्रिकेटर विदेशी हैं। इसके अलावा चार खिलाड़ी एसोसिएट्स देशों के शामिल हैं। IPL ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कुल कैप्ड खिलाड़ी 119 हैं, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ी 282 हैं।
इन विदेशी क्रिकेटरों पर रहेगी नजर
IPL के मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स, सैम करेन, कैमरन ग्रीन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होड़ देखने को मिल सकती है। आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में अभी तक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को सर्वाधिक कीमत पर खरीदा गया था। राजस्थान रॉयल्स ने 2021 में उन्हें 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। मॉरिस अब संन्यास ले चुके हैं।
टी20 विश्व कप 2022 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए करेन पर मोटी बोली लगने की संभावना है। वह अभी 24 साल के हैं और टीम उन्हें लंबे समय तक बरकरार रखने की उम्मीद के साथ अपने से जोड़ना का प्रयास करेंगी। करेन को 2019 में पंजाब किंग्स ने मोटी कीमत पर खरीदा था। इसके बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ गए थे। चेन्नई उन्हें फिर से अपनी टीम से जोड़ने का प्रयास करेगा।
पीठ की चोट के कारण 2022 के सत्र में नहीं खेल पाने वाले करेन का आधार मूल्य दो करोड़ रुपए है। ऑलराउंडरों को बोली के लिए दूसरे सेट में रखा गया है। करेन के अलावा उनके देश के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर भी मोटी कीमत लग सकती है। ब्रूक सीमित ओवरों में पहले ही अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं जबकि हाल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच में शतक जमाए थे।
स्टोक्स का आधार मूल्य दो करोड़ रुपए, जबकि ब्रूक का 1.5 करोड़ रुपए है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उन्होंने इस साल के शुरू में भारत में सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का आगाज करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।
नीलामी में शामिल अन्य बड़े नामों में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी शामिल हैं। उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपए है। सनराइजर्स हैदराबाद ने विलियमसन और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को ‘रिलीज’ कर दिया था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट भी रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा भी फ्रेंचाइजी टीमों को आकर्षित कर सकते हैं। उन्होंने पिछले 12 महीनों में टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
भारतीय खिलाड़ियों में टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं मयंक अग्रवाल में फ्रेंचाइजी अधिक दिलचस्पी दिखा सकती हैं। उनका आधार मूल्य एक करोड रुपए है। पंजाब किंग्स ने इस साल के शुरू में उन्हें रिलीज करके शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया था। वहीं, अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और जयदेव उनादकट भारतीय तेज गेंदबाजों में टीमों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों (अनकैप्ड) की सूची में तेज गेंदबाज शिवम मावी और यश ठाकुर भी शामिल हैं। तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन को भी लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक जमाने के बाद अच्छी कीमत मिल सकती है।
दर्शक IPL नीलामी 2023 को भारत में Jio Cinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) चैनल पर भी नीलामी का लाइव प्रसारण होगा। मनीकंट्रोल पर भी आप लाइव अपडेट देख सकते हैं। ब्रिटेन के ह्यूग एडमीड्स (Hugh Edmeades) पिछली बार की तरह इस बार भी नीलामी करेंगे।
किस टीम के पास कितना है पैसा?
सनराइजर्स हैदराबाद (42.25 करोड़ रुपये), पंजाब किंग्स (32.20 करोड़ रुपये), लखनऊ सुपर जायंट्स (23.35 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (20.55 करोड़ रुपये), चेन्नई सुपर किंग्स (20.45 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (19.45 करोड़ रुपये), गुजरात टाइटन्स (19.25 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (13.2 करोड़ रुपये), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (8.75 करोड़ रुपये) कोलकाता नाइट राइडर्स (7.05 करोड़ रुपये) है।