Get App

Mithali Raj Retirement: मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

Mithali Raj Retirement: मिताली राज ने 1999 में भारत के लिए डेब्यू किया था। मिताली ने अपने 23 साल के करियर में भारत के लिए 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 T20 मैच खेले हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 08, 2022 पर 8:09 PM
Mithali Raj Retirement: मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

Mithali Raj Retirement: भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट (International Women's Cricket) के सभी फॉर्मेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा कर दी है। मिताली ने एक आधिकारिक बयान जारी कर ये घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने अपने 23 साल के करियार को अलविदा कह दिया है।

उन्होंने कहा, "इतने सालों तक टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात थी। इसने मुझे निश्चित रूप से एक व्यक्ति के रूप में आकार दिया और उम्मीद है कि भारतीय महिला क्रिकेट को भी आकार देने में मदद मिली।"

मिताली ने ट्वीट किया, "सालों से आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! मैं आपके आशीर्वाद और समर्थन से अपनी दूसरी पारी का इंतजार कर रही हूं।"

मिताली ने कहा, "मैं एक छोटी लड़की थी, जब मैं इंडिया की ब्लू जर्सी पहन कर यात्रा पर निकली। आपके लिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सर्वोच्च सम्मान होता है। इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए। हर एक घटना ने मुझे कुछ नई सीख दी। पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे संतोषजनक, चुनौतीपूर्ण और आनंद देने वाले साल रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें