Get App

दुर्भाग्य ने नहीं छोड़ा पीछा- विराट कोहली

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का ठीकरा केवल दुर्भाग्य पर फोड़ा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2012 पर 11:04 AM
दुर्भाग्य ने नहीं छोड़ा पीछा- विराट कोहली

13 जनवरी 2012
वार्ता

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा: पूरा हाल

पर्थ।
भारतीय युवा बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का ठीकरा केवल दुर्भाग्य पर फोड़ा है।

धोनी का बयान और 0-4 की बढ़ती आशंका

कोहली ने आज मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, क्रिकेट में भाग्य बहुत मायने रखता है। दुर्भाग्य से स्थितियां हमारे अनुकूल नहीं चल पा रही हैं। ब्रेक या भोजनकाल के पहले और बाद जैसे खास महत्वपूर्ण मौकों पर ही नसीब दगा दे रही है।

पर्थ टेस्ट: वार्नर का सबसे तेज शतक, भारतीय ढेर

उन्होंने कहा, हमने हमेशा महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट गंवाये हैं। हर मैच में यही हो रहा है। मुझे नहीं लगता है कि किसी भी बल्लेबाज में उचित तेवर या तकनीक की कमी है। बस इतनी सी बात है कि भाग्य हमारे साथ नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें