Get App

Nepal protest: हिंसक प्रदर्शन के बीच नेपाल का त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद, सभी उड़ानें स्थगित

Nepal protests: हिंसक प्रदर्शन के बाद अभूतपूर्व परिस्थितियों और सुरक्षा चिंताओं के कारण मंगलवार (9 सितंबर) को त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। नेपाल में इस वक्त हालात बेहद खराब हो गए हैं। प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने देश में जारी सरकार विरोधी जबर्दस्त प्रदर्शनों के मद्देनजर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 3:56 PM
Nepal protest: हिंसक प्रदर्शन के बीच नेपाल का त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद, सभी उड़ानें स्थगित
Nepal protests: नेपाल में इस वक्त हालात बेहद खराब हो गए हैं। हर जगह आगजनी हो रही है

Nepal protests: नेपाल में जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) को बिगड़ते हालात और आसपास के इलाकों में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के कारण पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अभूतपूर्व परिस्थितियों और सुरक्षा चिंताओं के कारण मंगलवार (9 सितंबर) को त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। नेपाल में इस वक्त हालात बेहद खराब हो गए हैं। प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने देश में जारी सरकार विरोधी जबर्दस्त प्रदर्शनों के मद्देनजर मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक काठमांडू जाने वाली इंडिगो की दो उड़ानें दिल्ली से 6E1153 और मुंबई से 6E1157 त्रिभुवन एयरपोर्ट के रास्ते में थींलेकिन उन्हें उतरने की अनुमति नहीं मिली, जिसके कारण उन्हें लखनऊ की ओर मोड़ना पड़ा। ईंधन भरने के बाद दोनों उड़ानें अपने मूल शहरों को लौट जाएगी, क्योंकि आज काठमांडू के लिए उड़ान संचालन नहीं है।

ओली ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए उनके कार्यालय में घुसने के कुछ ही देर बाद पद छोड़ दिया। ओली के इस्तीफे से कुछ घंटे पहले प्रदर्शनकारियों ने सोमवार की मौतों की जवाबदेही की मांग करते हुए बालकोट स्थित नेपाली नेता के निजी आवास में आग लगा दी थी। सोशल मीडिया साइट पर सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोग मारे गए थे। विरोध प्रदर्शनों के बाद, सरकार ने सोशल मीडिया साइट से प्रतिबंध सोमवार 8 सितंबर की रात हटा लिया।

नेपाल में मंगलवार को दूसरे दिन भी छात्रों के नेतृत्व में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन जारी रहे। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक रूप से एकत्र होने पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग की और कई नेताओं के आवासों में तोड़फोड़ की। 'जेन ज़ी' के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने राजधानी के कई हिस्सों में 'केपी चोर, देश छोड़ो' और 'भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करो' जैसे नारे लगाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें