Nepal protests: नेपाल में जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) को बिगड़ते हालात और आसपास के इलाकों में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के कारण पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अभूतपूर्व परिस्थितियों और सुरक्षा चिंताओं के कारण मंगलवार (9 सितंबर) को त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। नेपाल में इस वक्त हालात बेहद खराब हो गए हैं। प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने देश में जारी सरकार विरोधी जबर्दस्त प्रदर्शनों के मद्देनजर मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।