Get App

IRCTC Stocks: बीते एक साल में स्टॉक 23% लुढ़का, क्या अभी इनवेस्ट करने से होगी तगड़ी कमाई?

फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही में IRCTC की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर सिर्फ 4 फीसदी रही। हालांकि, कंपनी के टूरिज्म बिजनेस की ग्रोथ अच्छी रही। लेकिन, कैटरिंग बिजनेस में गिरावट आई, जिसकी वजह इलेक्शन स्पेशनल ट्रेनों की गौर-मौजूदगी हो सकती है, जो एक साल पहले दौड़ रही थीं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 4:02 PM
IRCTC Stocks: बीते एक साल में स्टॉक 23% लुढ़का, क्या अभी इनवेस्ट करने से होगी तगड़ी कमाई?
मीडियम टर्म में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ने से आईआरसीटीसी के बिजनेस को मजबूती मिल सकती है।

आईआरसीटीसी के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पिछले 3 महीनों की बात की जाए या बीते 10 महीनों की इसका प्रदर्शन स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी से कमजोर रहा है। घरेलू ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में आईआरसीटीसी की दमदार पोजीशन है। रेलवे के टिकट, कैटरिंग और पैकेज्ड वाटर बिजनेस में इसका एकाधिकार है। यह कंपनी कम कीमत में टूरिज्म पैकेज भी ऑफर करती है। कंपनी के ज्यादातर बिजनेस मैच्योर हो गए हैं। इनमें ऑर्गेनिक ग्रोथ की सीमति संभावना नजर आती है।

जून तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ 4 फीसदी

फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही में IRCTC की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर सिर्फ 4 फीसदी रही। हालांकि, कंपनी के टूरिज्म बिजनेस की ग्रोथ अच्छी रही। लेकिन, कैटरिंग बिजनेस में गिरावट आई, जिसकी वजह इलेक्शन स्पेशनल ट्रेनों की गौर-मौजूदगी हो सकती है, जो एक साल पहले दौड़ रही थीं। इसके अलावा आईआरसीटीसी के कैटरिंग बिजनेस पर अमृत भारत स्टेशनों के अपग्रेडेशन का भी असर पड़ा होगा, क्योंकि इसके चलते स्टैटिक यूनिट्स से लाइसेंस फीस का नुकसान कंपनी को उठाना पड़ा।

नए प्लांट्स चालू होने पर रेल नीर बिजनेस को मिलेगा सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें