NMDC Shares: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज काफी रौनक है और लंबे समय बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 26 हजार का लेवल पार किया था। वहीं दूसरी तरफ एनएमडीसी के शेयरों में बिकवाली का काफी दबाव दिखा। इसने अपने लम्प्स एंड फाइन्स के लौह अयस्कों की कीमतें घटा दी हैं जिसे लेकर ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले भी हैरान है। इस कारण एनएमडीसी के शेयर आज धड़ाम हो गए। निचले स्तर पर खरीदारी से भी ये संभल नहीं पाए। फिलहाल बीएसई पर यह 2.45% की गिरावट के साथ ₹73.77 पर है। इंट्रा-डे में यह 3.57% टूटकर ₹72.92 तक आ गया था।