Credit Cards

Cyclone Biparjoy: भारी बारिश के बाद राजस्थान के 3 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, UP-बिहार में गर्मी ने छुड़ाए पसीने

Cyclone Biparjoy: अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजोय के असर से राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक सिरोही में 37.5 मिलीमीटर, जालौर में 36 मिमी, बाड़मेर में 33.6 मिमी, बीकानेर में 26.6 मिमी, डबोक में 13 मिमी, डूंगरपुर में 12.5 मिमी और जोधपुर में 10.5 मिलीमीटर बारिश हुईई। इस अवधि के दौरान कई अन्य स्थानों पर भी बारिश हुई

अपडेटेड Jun 18, 2023 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
Cyclone Biparjoy: बाड़मेर, सिरोही और जालौर में 36 घंटों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिस वजह से बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं

गुजरात में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजोय (Cyclone Biparjoy) अब राजस्थान में कहर बरपा रहा है। बाड़मेर, सिरोही और जालौर में 36 घंटों से मूसलाधार बारिश (Rain in rajasthan) का दौर जारी है, जिस वजह से बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि राजस्थान के तीन जिले जालोर, सिरोही और बाड़मेर चक्रवाती तूफान बिपरजोय के कारण हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि अब तक किसी भी तरह के जानमाल ने नुकसान की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा कि बाड़मेर, जालोर, सिरोही सहित 8 जिलों से भारी बारिश हुई। फिलहाल, तीन जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

पाली जिले में निचले इलाकों में जलभराव के कारण फंसे कम से कम छह लोगों को राज्य आपदा राहत बल (SDRF) ने बचाया। राज्य आपदा एवं राहत सचिव पीसी किशन ने कहा, "भारी बारिश के कारण जालोर, सिरोही और बाड़मेर में बाढ़ जैसी स्थिति है।" उन्होंने कहा, "अभी तक किसी तरह के मानव जीवन और पशुधन के नुकसान की सूचना नहीं है। हमारी टीमें अलर्ट पर हैं।”

अधिकारी ने कहा कि बाड़मेर में भारी बारिश के बाद पिंडवाड़ा, आबू रोड और रेवड़ में कई बड़े बांध उफान पर हैं। उन्होंने कहा कि सिरोही के बतिसा बांध में जलस्तर बढ़कर 315 मीटर हो गया है। किशन ने कहा कि राज्य में अगले 15 से 20 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आपदा राहत और प्रबंधन विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है।


अभी भी जारी है बारिश का दौर

अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजोय के असर से राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक सिरोही में 37.5 मिलीमीटर, जालौर में 36 मिमी, बाड़मेर में 33.6 मिमी, बीकानेर में 26.6 मिमी, डबोक में 13 मिमी, डूंगरपुर में 12.5 मिमी और जोधपुर में 10.5 मिलीमीटर बारिश हुईई। इस अवधि के दौरान कई अन्य स्थानों पर भी बारिश हुई।

इस चक्रवात के असर से राज्य में शुक्रवार से ही बारिश हो रही है। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटे के दौरान माउंट आबू में 210 मिलीमीटर, बाड़मेर के सेवड़ा में 136 मिलीमीटर, माउंट आबू तहसील में 135 मिलीमीटर, जालौर के रानीवाड़ा में 110 मिलीमीटर, चूरू के बिदासरा में 76 मिलीमीटर, रेवदर में 68 मिलीमीटर, सांचोर में 59 मिलीमीटर और पिंडवाड़ा में 57 मिलीमीटर बारिश हुई। उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां सोमवार तक जारी रहेंगी।

इन जिलों में अलर्ट जारी

इस बीच, राज्य में न्यूनतम तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। राज्य में शनिवार को धौलपुर में सर्वाधिक तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के सचिव पी सी किशन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि मौसमी संबंधी चेतावनी (रेड अलर्ट) को देखते हुए संबंधित जिलों में फिलहाल महंगाई राहत शिविर निलंबित कर दिए गए हैं।

मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (रेड अलर्ट) जारी किया है। पाली और जोधपुर के लिए 'ऑरेंज अलर्ट'जारी किया गया है। इसी तरह जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझुनू, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।

अन्य राज्यों के हाल

वहीं, राजस्थान के अलावा असम में भी भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रदेश के 13 जिले बाढ़ की चपेट में है। बारिश और बाढ़ की वजह से करीब 38 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। असम सरकार इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना (IAF) और NDRF सहित सभी एजेंसियों के संपर्क में है।

ये भी पढ़ें- लंदन में केरल के शख्स की चाकू मारकर हत्या, इस हफ्ते में तीसरे भारतीय का मर्डर

दूसरी तरफ पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और तेलंगाना में गर्मी का सितम जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक इन राज्यों के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के कुछ इलाकों में अगले दो-तीन दिनों तक हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।