गुजरात में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजोय (Cyclone Biparjoy) अब राजस्थान में कहर बरपा रहा है। बाड़मेर, सिरोही और जालौर में 36 घंटों से मूसलाधार बारिश (Rain in rajasthan) का दौर जारी है, जिस वजह से बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि राजस्थान के तीन जिले जालोर, सिरोही और बाड़मेर चक्रवाती तूफान बिपरजोय के कारण हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि अब तक किसी भी तरह के जानमाल ने नुकसान की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा कि बाड़मेर, जालोर, सिरोही सहित 8 जिलों से भारी बारिश हुई। फिलहाल, तीन जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।