Get App

Cyclone Biparjoy: भारी बारिश के बाद राजस्थान के 3 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, UP-बिहार में गर्मी ने छुड़ाए पसीने

Cyclone Biparjoy: अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजोय के असर से राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक सिरोही में 37.5 मिलीमीटर, जालौर में 36 मिमी, बाड़मेर में 33.6 मिमी, बीकानेर में 26.6 मिमी, डबोक में 13 मिमी, डूंगरपुर में 12.5 मिमी और जोधपुर में 10.5 मिलीमीटर बारिश हुईई। इस अवधि के दौरान कई अन्य स्थानों पर भी बारिश हुई

Akhileshअपडेटेड Jun 18, 2023 पर 5:02 PM
Cyclone Biparjoy: भारी बारिश के बाद राजस्थान के 3 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, UP-बिहार में गर्मी ने छुड़ाए पसीने
Cyclone Biparjoy: बाड़मेर, सिरोही और जालौर में 36 घंटों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिस वजह से बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं

गुजरात में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजोय (Cyclone Biparjoy) अब राजस्थान में कहर बरपा रहा है। बाड़मेर, सिरोही और जालौर में 36 घंटों से मूसलाधार बारिश (Rain in rajasthan) का दौर जारी है, जिस वजह से बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि राजस्थान के तीन जिले जालोर, सिरोही और बाड़मेर चक्रवाती तूफान बिपरजोय के कारण हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि अब तक किसी भी तरह के जानमाल ने नुकसान की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा कि बाड़मेर, जालोर, सिरोही सहित 8 जिलों से भारी बारिश हुई। फिलहाल, तीन जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

पाली जिले में निचले इलाकों में जलभराव के कारण फंसे कम से कम छह लोगों को राज्य आपदा राहत बल (SDRF) ने बचाया। राज्य आपदा एवं राहत सचिव पीसी किशन ने कहा, "भारी बारिश के कारण जालोर, सिरोही और बाड़मेर में बाढ़ जैसी स्थिति है।" उन्होंने कहा, "अभी तक किसी तरह के मानव जीवन और पशुधन के नुकसान की सूचना नहीं है। हमारी टीमें अलर्ट पर हैं।”

अधिकारी ने कहा कि बाड़मेर में भारी बारिश के बाद पिंडवाड़ा, आबू रोड और रेवड़ में कई बड़े बांध उफान पर हैं। उन्होंने कहा कि सिरोही के बतिसा बांध में जलस्तर बढ़कर 315 मीटर हो गया है। किशन ने कहा कि राज्य में अगले 15 से 20 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आपदा राहत और प्रबंधन विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है।

अभी भी जारी है बारिश का दौर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें