Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण से हालात बदतर हो गए हैं। दिल्ली की एयर क्वालिटी सोमवार (18 नवंबर) को 'गंभीर प्लस' कैटेगरी में पहुंच गई है। पहली बार सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 494 दर्ज किया गया। दिल्ली में सोमवार सुबह से ही ट्रकों के एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। सार्वजनिक परियोजनाओं पर निर्माण कार्य को स्थगित करने सहित प्रदूषण नियंत्रण के कड़े उपाय लागू किए गए हैं। AQI इस मौसम में अब तक का सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में AQI 494 पर पहुंच गया है।