दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Delhi government) ने 'पुरानी एक्साइज पॉलिसी (Old Excise Policy)' को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों से कहा है कि जल्द से जल्द नई एक्साइज पॉलिसी तैयार करें। पुरानी एक्साइज पॉलिसी के अनुसार, इन 6 महीनों के दौरान महावीर जयंती (Mahavir Jayanti), गुड फ्राइडे (Good Friday), बुद्ध पूर्णिमा, ईद अल-फितर (Eid al-Fitr) और ईद अल-अधा (Eid al-Adha) पर 5 दिन ड्राई डे (Dry Days in Delhi) रहेंगे। यानी इन पांचों दिन दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।