बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Actor Kartik Aaryan) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)' की जबर्दस्त सफलता के बाद अब फिल्म के निर्माताओं ने इसका तीसरा भाग बनाने का ऐलान कर दिया है। पिछले कई दिनों से इस फिल्म को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज द्वारा निर्मित भूल भुलैया फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट में भी आर्यन कार्तिक ही अभिनय करेंगे। भूल भुलैया 3 दिवाली 2024 में रिलीज होगी।
पिछले साल मई 2022 में डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के निर्देशन में आई 'भूल भुलैया 2' ने कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड का एक नया सुपरस्टार बना दिया था। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने लोगों के दिलों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस भी गहरी छाप छोड़ी थी। भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 185 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। फिल्म में कार्तिक की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई थी।
अपने ट्विटर अकाउंट पर कार्तिक आर्यन ने फैंस के साथ एक टीजर शेयर कर इसकी पुष्टि कर दी है कि जल्द ही दर्शकों को भुल भुलैया 3 देखने को मिलने वाली है। 57 सेकंड के टीजर में कार्तिक आर्यन फिर से भूतिया हवेली के अंदर नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनका एक डरावना डायलॉग भी सुनने को मिलता है।
टीजर में कार्तिक कहते हैं, ''क्या लगा था कहानी खत्म हो गई? दरवाजा तो बंद होते ही हैं खुलने के लिए। मैं सिर्फ आत्माओं से बात नहीं करता, आत्माएं मेरे अंदर आ भी आ जाती हैं।'' फिर इसके बाद एक खतरनाक डरावनी हंसी के साथ कार्तिक का खौफनाक रुप देखने को मिलता है। फिर टाइटल सॉन्ग बजता है और स्क्रीन पर 'भूल भुलैया 3' लिखा हुआ आता है।
बता दें कि बॉलीवुड पिछले कुछ महीनों में 'भूल भुलैया', 'हीरोपंती' और 'एक विलेन' जैसी फिल्मों की सफलता को भुनाने के लिए सीक्वल और फ्रेंचाइजी फिल्मों पर बड़ा दांव लगा रहा है। आर्यन को मई 2022 में 'भूल भुलैया 2' में देखा गया था।
पीरियड ड्रामा KGF और टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती' का दूसरा भाग अप्रैल में आया था। इसके अलावा एकता कपूर ने जुलाई में अपनी 'एक विलेन' सीरीज पर भी काम किया, जबकि ज़ी स्टूडियो सनी देओल के साथ 'गदर 2' रिलीज करने का ऐलान कर दिया है।