राष्ट्रीय राजधानी के चार अस्पतालों को मंगलवार की सुबह ईमेल के जरिए, बम से उड़ाने की धमकी दी गई। दिल्ली फायर सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीप चंद्र बंधु अस्पताल से बम की धमकी वाले ईमेल मिलने के बारे में फोन पर जानकारी मिली। रविवार को दिल्ली के 20 अस्पतालों, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट (IGI) और उत्तर रेलवे के रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) के कार्यालय को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
