केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट (Noida International Airport) को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) से जोड़ा जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट को हरियाणा से भी जोड़ा जाएगा। इस एयरपोर्ट को एशिया पेसिफिक ट्रांजिट हब (Transit Hub) के रूप में भी विकसित करने की योजना है।