Delhi-NCR Air Pollution: केंद्र सरकार ने दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के 'अति गंभीर' कैटेगरी में होने के मद्देनजर सार्वजनिक परियोजनाओं से संबंधित निर्माण कार्य और प्रदूषण फैलाने वाले ट्रक तथा चार पहिया कमर्शियल वाहनों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर रविवार को प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया। ये नियम केंद्र की ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अंतिम और चौथे चरण (GRAP-4) के तहत लागू किए गए हैं। इसके तहत राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स के 450 को पार करने से कम से कम तीन दिन पहले लागू किया जाता है। हालांकि, इस बार ये नियम पहले से सक्रियता दिखाते हुए लागू नहीं किए गए।