Credit Cards

Caste Survey: 'जाति सर्वेक्षण में जानबूझकर बढ़ाकर दिखाई मुसलमानों-यादवों की संख्या', अमित शाह के दावे पर तेजस्वी का पलटवार

Bihar Caste Survey: गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 9 साल में देश से आतंकवाद को मिटाने का काम किया है। उन्होंने कहा, 'I.N.D.I.A. अलायंस का एक ही एजेंडा है नरेंद्र मोदी का विरोध करना है। शाह ने कहा कि मोदी जी के मंत्रिमंडल में 27 मंत्री OBC समाज से है। मोदी जी ने OBC आयोग को संवैधानिक मान्यता दी है

अपडेटेड Nov 05, 2023 पर 8:05 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Caste Survey: अमित शाह ने कहा कि ये सर्वेक्षण एक छलावा है

Bihar Caste Survey: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोलते हुए उस पर अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के तहत राज्य के जाति सर्वेक्षण में जानबूझकर मुस्लिमों और यादवों की आबादी को बढ़ाकर दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने 'महागठबंधन' सरकार पर 'तुष्टिकरण की राजनीति' करने का भी आरोप लगाया। मुजफ्फरपुर जिले के पताही में एक रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, "I.N.D.I.A. गठबंधन वालों ने बिहार की जनता को गुमराह करने के लिए खुद के पिछड़ा समाज का हितैषी होने की बात की थी।"

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अमित शाह ने कहा, "नीतीश जी ने जो जाति आधारित सर्वेक्षण कराए हैं, उसे कराने का फैसला जिस समय लिया गया था जब BJP नीतीश सरकार में हिस्सेदार थी और यह भाजपा का फैसला था।" शाह ने आरोप लगाया कि लालू-नीतीश की जोड़ी ने सर्वेक्षण में मुस्लिम और यादव समुदाय की आबादी को बढ़ाकर अति पिछड़ा और पिछड़ा समुदाय के साथ अन्याय करने का काम किया।

उन्होंने कहा, "मैं आज बिहार के पिछड़ा और अति पिछड़ा दोनों समाज को कहने आया हूं कि ये सर्वेक्षण एक छलावा है। हमने इसका समर्थन किया था पर हमें नहीं मालूम था कि (राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख) लालू जी के दबाव में यादव और मुस्लिम की संख्या बढ़ाकर अति पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय करने का काम नीतीश और लालू करेंगे।"


शाह ने कहा, "ये 'इंडि एलायंस' (विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A.) वाले कहते हैं कि जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी तो ठीक है लालू जी, सर्वेक्षण के अनुसार क्या आप घोषणा करेंगे कि 'इंडि एलायंस' का मुख्यमंत्री अति पिछड़ा समाज से होगा।"

I.N.D.I.A. गठबंधन पर बोला हमला

गृह मंत्री ने आरोप लगाया, "इन लोगों ने हमेशा तुष्टिकरण करने का काम किया है। अगर इसे रोका नहीं गया तो बिहार के सीमावर्ती इलाके में बहुत बड़ी दिक्कत आने वाली है।" BJP के वरिष्ठ नेता ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर अपना प्रहार जारी रखते हुए कहा, ""ये परिवार की दुकान चलाने वाले लोग हैं । एक को प्रधानमंत्री बनना है और दूसरे को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। नीतीश बाबू प्रधानमंत्री की बात तो दूर 'इंडि एलायंस' ने आपको संयोजक भी नहीं बनाया। आप कहीं के भी नहीं रहे।"

कांग्रेस को बताया OBC का दुश्मन

पूर्व BJP अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सर्वेक्षण की तुलना 'समाज के एक्स-रे' से की है और सत्ता में आने पर राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना कराने का संकल्प लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा OBC के प्रति शत्रुतापूर्ण रही है।

उन्होंने कहा, "2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने नरेंद्र मोदी जी को 31 सीटें दी थीं। 2019 में 39 सीट दी, एक की कमी रह गई है । इस बार 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डाल दीजिए और 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार में BJP सरकार बनानी है, क्योंकि पलटू राम (नीतीश कुमार) ने पलटी मार कर जनादेश के साथ धोखा किया।"

शाह ने आरोप लगाया कहा, "आपने लालू के जंगल राज के खिलाफ जनादेश दिया था लेकिन पलटू राम ने प्रधानमंत्री बनने के लालच में जनादेश के साथ द्रोह किया। बिहार को जंगल राज की भेंट चढ़ाने का काम नीतीश कुमार ने किया है।"

गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 9 साल में देश से आतंकवाद को मिटाने का काम किया है। उन्होंने कहा, 'I.N.D.I.A. अलायंस का एक ही एजेंडा है नरेंद्र मोदी का विरोध करना है। शाह ने कहा कि मोदी जी के मंत्रिमंडल में 27 मंत्री OBC समाज से है। मोदी जी ने OBC आयोग को संवैधानिक मान्यता दी है।

तेजस्वी का पलटवार

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शाह के इस आरोप पर उनकी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें देश में जाति जनगणना करानी चाहिए। यादव ने मीडिया से कहा, "अमित शाह का दावा है कि मुस्लिम और यादव आबादी को जानबूझकर (बिहार जाति सर्वेक्षण में) अधिक दिखाया गया था। मैं उनसे बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर ऐसा हुआ है, तो उन्हें देश और सभी BJP शासित राज्यों में जाति जनगणना करानी चाहिए।"

शाह पर अपना हमला जारी रखते हुए तेजस्वी ने कहा, "ये सभी बकवास बातें उनकी ओर से आती हैं… जब भी वह यहां आते हैं, झूठ बोलते हैं और बकवास करते हैं क्योंकि उनके पास अन्यथा कहने के लिए कुछ भी नहीं है। हम यहां नौकरियां बांट रहे हैं, वह इस बारे में बात नहीं करेंगे।"

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: 'कांग्रेस को वोट मत देना, बहुत चालू पार्टी है', क्या I.N.D.I.A. गठबंधन से अलग हो गए हैं अखिलेश यादव?

बता दें कि राज्य में नीतीश कुमार सरकार द्वारा कराए गए जाति आधारित सर्वेक्षण के निष्कर्षों को पिछले महीने सार्वजनिक किया गया था। सर्वेक्षण के अनुसार, राज्य में OBC (Other Backward Class) और EBC (Extremely Backward Class) कुल आबादी का 60 प्रतिशत से अधिक है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।