Get App

Rain Alert: देशभर में 48 घंटों में भारी बारिश से 32 लोगों की मौत, राजस्थान में दो दिन में 16 की गई जान, हरियाणा के कई गांव जलमग्न

Delhi-NCR Rain Alert: पंजाब के होशियारपुर में एक ही परिवार के 8 सदस्यों सहित 9 लोगों की मौत हो गई, जब उनका वाहन एक बरसाती नाले में बह गया। मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और पूर्व दिल्ली में भी भारी बारिश हुई जिससे जगह-जगह जलभराव एवं ट्रैफिक जाम हो गया

Akhileshअपडेटेड Aug 12, 2024 पर 10:20 AM
Rain Alert: देशभर में 48 घंटों में भारी बारिश से 32 लोगों की मौत, राजस्थान में दो दिन में 16 की गई जान, हरियाणा के कई गांव जलमग्न
Delhi-NCR Rain Alert: जम्मू कश्मीर के श्री अमरनाथजी यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा रोक दी गई

Delhi-NCR Rain Alert: पिछले 48 घंटों में उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश होने से जगह-जगह भूस्खललन हुआ, ट्रैफिक अव्यवस्थित हो गया और सैकड़ों मकान ढह गए। हरियाणा में एक बांध टूटने से कई गांव जलमग्न हो गए। जम्मू कश्मीर के श्री अमरनाथजी यात्रा क्षेत्र में भारी वर्षा के बाद वार्षिक अमरनाथ यात्रा रोक दी गई। उत्तर और उत्तरपश्चिम भारत में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हुई। राजस्थान में पिछले दो दिनों में सबसे अधिक 16 लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली-NCR

पंजाब के होशियारपुर में एक ही परिवार के 8 सदस्यों सहित 9 लोगों की मौत हो गई, जब उनका वाहन एक बरसाती नाले में बह गया। मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और पूर्व दिल्ली में भी भारी बारिश हुई जिससे जगह-जगह जलभराव एवं ट्रैफिक जाम हो गया। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर 20 में पानी से भरे पार्क में सात वर्षीय एक बच्चा डूब गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव की सात और पेड़ गिरने की चार सूचनाएं मिलीं। ढांसा स्टैंड और बहादुरगढ़ स्टैंड के पास नजफगढ़-फिरनी रोड पर यातायात बाधित रहा।

गुरुग्राम में रविवार को 70 मिलीमीटर बारिश हुई। पुलिस लाइन, बस स्टैंड रोड, शीतला माता रोड, नरसिंहपुर सर्विस रोड, बसई चौक, खांडसा, संजय ग्राम रोड, सोहना रोड और सुभाष चौक, सेक्टर 30, 31, 40, 45, 47, 51, 22, 23, 4, 5, 12, 13 48 समेत कई इलाकों में जलभराव की सूचना मिली हैं। इन क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम लग गया और पैदल यात्रियों को बड़ी दिक्कत हुई। उन्हें घुटने भर पानी में चलना पड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें