Get App

Delhi Rains: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जाम से बचने के लिए बाहर निकलने से पहले पढ़ लें अपडेट

पिछले दो दिन से लगातार हो रही हल्की एवं मध्यम बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर जलजमाव होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2022 पर 1:49 PM
Delhi Rains: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जाम से बचने के लिए बाहर निकलने से पहले पढ़ लें अपडेट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस यातायात और जाम से जुड़ी ताजा सूचनाएं ट्विटर पर साझा कर रही है ताकि लोगों को मदद मिल सके

Delhi-NCR Rains Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में आज यानी शुक्रवार को बारिश जारी रही। पिछले दो दिन से लगातार हो रही हल्की एवं मध्यम बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर जलजमाव होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से लेकर अगले 24 घंटे के दौरान और बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

दिल्ली में लगातार जारी बारिश के कारण यातायात थम सा गया है। अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के कारण जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस यातायात और जाम से जुड़ी ताजा सूचनाएं ट्विटर पर साझा कर रही है ताकि लोगों को मदद मिल सके।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट उन स्थानों के बारे में जानकारी दी है, जहां जलभराव की वजह से लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शांति वैन पर हनुमान सेतु के पास हनुमान मंदिर कैरिजवे, लिबसपुर अंडरपास, महारानी बाग तैमूर नगर कट, सीडीआर चौक, महरौली गुरुग्राम की ओर, अंधेरिया मोड वसंत कुंज की ओर, निजामुद्दीन पुल के नीचे, पेट्रोल पंप के पास सिंघू बॉर्डर और एमबी रोड सैनिक फार्म कैरिजवे की ओर यात्रियों को जाने से बचने की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें