Get App

Weather News : दिल्ली-NCR में सर्दी का डबल अटैक, कड़कड़ाती ठंड के साथ इस दिन होगी बारिश, अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी को इसी तरह से कोहरा रहने की संभावना है. इतना ही नहीं 6 जनवरी को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे सर्दी का नया दौर शुरू होगा और तापमान में गिरावट आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 05, 2025 पर 5:48 PM
Weather News : दिल्ली-NCR में सर्दी का डबल अटैक, कड़कड़ाती ठंड के साथ इस दिन होगी बारिश, अलर्ट जारी
दिल्ली एनसीआर में सर्दी का डबल अटैक

Delhi- NCR Weather : पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में लगातार तीसरे दिन घना कोहरा छाया रहा और इस वजह से विजिबिलिटी काफी कम रही। रविवार सुबह राजधानी दिल्ली कोहरे की सफेद चादर ही नजर आई। बता दें कि पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी की वजह से दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली में गलन ने लोगों को मुश्किलों को और भी बढ़ा दिया है। वहीं अभी दिल्ली एनसीआर और भी ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने सोमवार को राजधानी में जोरदार बारिश होने की चेतावनी दी है।

बारिश की चेतावनी

बता दें कि दिल्ली में आसमान से गिरती ओस के साथ ही ठंडी हवाएं भी बह रही हैं। शीतलहर के कारण पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के तामपान में गिरावट आई है। फिलहाल यहां शीतलहर और गलन के डबल अटैक ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. इसी बीच 6 जनवरी यानि सोमवार को जोरदार बारिश होने का भी पूर्वानुमान दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से जारी कर दिया गया है. 6 जनवरी को दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश होने की वजह से सर्दी का एक नया दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है।

ठंड के बीच बढ़ी पर्यटकों की संख्या

सब समाचार

+ और भी पढ़ें