Delhi Weather: दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुआ कहा कि दिल्ली-NCR में 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सोमवार सुबह भारी बारिश और आंधी के कारण मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि अगले कुछ घंटों तक तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी।
