हवाई यात्रियों को अक्सर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन यात्री सबसे ज्यादा शिकायत किस बात की करते हैं? DGCA के डेटा पर नजर डालें तो यात्रियों शिकायतों का पूरा हाल पता चलता है। DGCA के आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर में कुल 765 पैसेंजर शिकायतें दर्ज हुईं। इस अवधि में प्रति 10,000 पैसेंजर्स पर 0.59 शिकायत दर्ज हुई हैं। फ्लाई बिग में प्रति 10,000 यात्री पर 16.7 शिकायत, स्पाइसजेट में प्रति 10,000 यात्री पर 12.6 शिकायत और विस्तारा में लगभग शून्य शिकायतें दर्ज हुई हैं।
