अमेरिका में एलॉन मस्क की अध्यक्षता वाले सरकारी दक्षता विभाग (Department of Government Efficiency या DOGE) ने अमेरिकी सरकार की ओर से फंडेड कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स को रद्द करने की घोषणा की है। इनमें भारत में वोटर टर्नआउट पहलों यानि मतदान में वोटर्स की भागीदारी बढ़ाने के लिए एलोकेट की गई 2.1 करोड़ डॉलर की फंडिंग को रद्द किया जाना भी शामिल है। भारतीय करेंसी में यह अमाउंट 182 करोड़ रुपये बैठता है। X पर DOGE के आधिकारिक पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है।
