Get App

आखिर ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात के ठीक पहले रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान क्यों किया?

Trump reciprocal tariff: अमेरिकी सरकार ने सोचसमझकर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का वक्त तय किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से ठीक पहले अमेरिका ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर दिया है। इसका मतलब है कि इंडिया अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर जितना टैरिफ लगाता है, उतनी ही टैरिफ अमेरिका इंडियन प्रोडक्ट्स पर लगाएगा

Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 14, 2025 पर 2:31 PM
आखिर ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात के ठीक पहले रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान क्यों किया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में इंडियन प्रोडक्ट्स की सप्लाई बढ़ाने पर फोकस किया है, लेकिन दुनिया के दूसरे देशों के प्रोडक्ट्स के लिए अपने दरवाजे अपनी जरूरत के हिसाब से खोले हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 13 फरवरी को रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्हाइट हाउस में मुलाकात के ठीक पहले ट्रंप ने यह ऐलान किया। इतना ही नहीं, ट्रंप ने इंडिया को ज्यादा टैरिफ वाला देश बताया। उन्होंने इंडिया को टैरिफ में किसी तरह की रियायत देने से भी इनकार कर दिया। सवाल है कि क्या ट्रंप ने सोचसमझकर ऐसा (मोदी से मुलाकात से पहले) किया या यह सिर्फ एक संयोग है?

एक्सपोर्ट बढ़ाने पर मोदी सरकार का फोकस

इंडिया के साथ अमेरिका के रिश्ते बीते 10 सालों में बेहतर हुए हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की कूटनीति का बड़ा हाथ है। पीएम मोदी ने 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही उन्होंने अपनी विदेश नीति की दिशा तय कर दी थी। उनका फोकस वैश्विक मंच पर इंडिया को एक ताकतवर देश के रूप में पेश करने पर है। इसमें मोदी काफी हद तक सफल रहे हैं। दूसरा उन्होंने दुनियाभर के बाजारों में इंडियन प्रोडक्ट्स की मौजूदगी बढ़ाने की कोशिश की है। उन्होंने डिफेंस सहित ऐसे प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट बढ़ाने पर जोर दिया है, जिनके एक्सपोर्ट पर पहले फोकस नहीं था।

इंडिया ने अपने दरवाजे अपनी जरूरत के हिसाब से खोले हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें