अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 13 फरवरी को रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्हाइट हाउस में मुलाकात के ठीक पहले ट्रंप ने यह ऐलान किया। इतना ही नहीं, ट्रंप ने इंडिया को ज्यादा टैरिफ वाला देश बताया। उन्होंने इंडिया को टैरिफ में किसी तरह की रियायत देने से भी इनकार कर दिया। सवाल है कि क्या ट्रंप ने सोचसमझकर ऐसा (मोदी से मुलाकात से पहले) किया या यह सिर्फ एक संयोग है?