China Stocks: चीन के शेयर बाजार में इस साल जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। हालांकि बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज ने वहां जल्द ही एक बड़ी गिरावट आने की चेतावनी दी है। BofA के एनालिस्ट्स का कहना है कि चाइनीज शेयरों बाजारों में आई यह तेजी 2015 के बूम और उसके बाद की गिरावट से मिलती-जुलती है, जब वहां के शेयर मार्केट क्रैश हो गए थे।
