Get App

China Stocks: चीन के शेयर बाजारों में आ सकती है 2015 जैसी गिरावट, BofA सिक्योरिटीज ने दी बड़ी चेतावनी

China Stocks: चीन के शेयर बाजार में इस साल जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। हालांकि बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज ने वहां जल्द ही एक बड़ी गिरावट आने की चेतावनी दी है। BofA के एनालिस्ट्स का कहना है कि चाइनीज शेयरों बाजारों में आई यह तेजी 2015 के बूम और उसके बाद की गिरावट से मिलती-जुलती है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 11:39 AM
China Stocks: चीन के शेयर बाजारों में आ सकती है 2015 जैसी गिरावट, BofA सिक्योरिटीज ने दी बड़ी चेतावनी
China Stocks: MSCI चाइना इंडेक्स में जनवरी के मध्य से अब तक 30% से अधिक की तेजी आ चुकी है

China Stocks: चीन के शेयर बाजार में इस साल जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। हालांकि बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज ने वहां जल्द ही एक बड़ी गिरावट आने की चेतावनी दी है। BofA के एनालिस्ट्स का कहना है कि चाइनीज शेयरों बाजारों में आई यह तेजी 2015 के बूम और उसके बाद की गिरावट से मिलती-जुलती है, जब वहां के शेयर मार्केट क्रैश हो गए थे।

BofA की एनालिस्ट विनी वू और उनके सहयोगियों ने सोमवार को जारी एक नोट में लिखा कि हैंग सेग चाइना एंटरप्राइज इंडेक्स (HSCEI) और MSCI चाइना इंडेक्स में जनवरी के मध्य से अब तक 30% से अधिक की तेजी आ चुकी है। यह बढ़त 2015 के उस उछाल जैसी है, जिसके बाद शेयर बाजार करीब 50% तक गिर गया था।

उन्होंने लिखा, "शेयर बाजार के हालिया दौर और 10 साल पहले के दौर में कई मौलिक समानताएं हैं। खासतौर पर आर्थिक संतुलन और नीतिगत फैसलों के लिहाज से। फिर यह तेजी अस्थिर साबित हो सकती है।"

BofA की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब इस साल की शुरुआत से ही चीन के शेयर बाजारों में भारी तेजी देखी जा रही है। रिटर्न देने के मामले में इसके दुनिया के लगभग अधिकतर देशों के बाजारों को पीछे छोड़ दिया है। बीजिंग सरकार की आर्थिक सुधार नीतियों और डीपसीक जैसी नई तकनीकी सफलता ने दुनिया भर के निवेशकों का ध्यान चीन की ओर खींचा है। इसके अलावा, अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर घटती उम्मीदों ने भी निवेशकों को चाइनीज बाजारों की ओर मोड़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें